Barabanki News: प्रतिबंधित आम व बडहल के पेड़ों को काट रहे लकडहारो पर वन दरोगा ने की कार्यवाही

 

आम के हरे पेड़-फोटो 


नही थम रहा क्षेत्र में अवैध कटान का धंधा, शाम ढलते ही गरजती है मशीन

निंदुरा बाराबंकी। प्रदेश सरकार एक तरफ हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के अभियान चला कर वृक्षा रोपण करा रही है। वही दूसरी तरफ क्षेत्र के बेखौफ लकड़कट्टे वन विभाग और पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चंद पैसो की खातिर दिन रात हरे पेड़ों का सफाया कर रहे है। यदि चुनिन्दा लकड़हारों पर समय से पूर्व जिम्मेदार अधिकरियों ने लगाम नही लगाया तो आने वाले समय में क्षेत्र से जंगल और कीमती पेड़ो का सफाया हो जाएगा। जानकारी के अनुसार इस समय क्षेत्र में हरे छूट प्रजाति की आड़ में प्रतिबंधित पेड़ों का कटान तेज गति से हो रहा है।  शाम ढ़लते ही इलेक्ट्रानिक आरा की गड़गडाहट क्षेत्र में कभी भी सुनी जा सकती है। एक ऐसा ही ताजा मामला देवां रेंज थाना घुंघटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिलगंवा के खान मोहम्मदपुर में जहां लकड़कट्टो ने सोमवार की सुबह 10:30 बजे एक से अधिक आम के हरे पेड़ों को बिना परमिट के जमींदोज कर दिया और जो भी लकड़ी कटी उसे ठिकाने लगा ही रहे थे। तभी गांव के ग्रामीण ने वन माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए वन विभाग को सूचना दे दी। वन विभाग को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए और दिन दहाड़े पेड़ का बोटा बना रहे वेखौफ लकडहारो को धर दबोचा। वन विभाग की टीम ने वन ठेकेदारों पर की कड़ी कार्यवाही छिलगंवा के खान मोहम्मदपुर थाना घुंघटेर में निजी स्वामित्व के आम,बड़हल आदि प्रतिबंधित प्रजाति के अवैध पातन तथा गोल प्रकाष्ठ का अभिवहन करते अपंजीकृत ट्रैक्टर पावर ट्रैक  पकड़ा


गया तथा अभियुक्त :- 1-संजय सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी खान मोहम्मदपुर मजरे छीलगंवा थाना घुंघटेर बाराबंकी।2-रस्सन पुत्र नियामत अली निवासी कस्बा कुर्सी थाना कुर्सी। के विरुद्ध देवां रेंज में रेंज केस संख्या 10/2024-25 अंतर्गत उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 व 10 तथा उत्तर प्रदेश प्रकाष्ठ एवं अन्य वन उपज के अभिवहन की नियमावली 1978 की धारा 3 व 28 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। कार्यवाही दल :-श्री  प्रशांत कुमार वन विद,कौशल कुमार बीट प्रभारी राजकुमार सिंह वनकर्मी

रिपोर्टर आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र