बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के चलते 17 मई को लखनऊ-अयोध्या व बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर पर यह प्रतिबंध सुबह छह से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।
एसपी दिनेश कुमर सिंह ने बताया कि 17 मई को लखनऊ से बाराबंकी होते हुए गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या व गोरखपुर जाने वाले वाहन लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरा नहर से किसान पथ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे। जबकि गोरखपुर होकर अयोध्या से बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को अयोध्या से ही रायबरेली रोड होते हुए कुमारगंज-जगदीशपुर-हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
इसी प्रकार गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा से बाराबंकी होते हुए लखनऊ आने वाले वाहनों को जरवल रोड तिराहा से बहराइच मार्ग पर टिकोरा मोड़ से चहलारीघाट होते हुए सिधौली-सीतापुर की ओर भेजा जाएगा। इसके लिए संबंधित चेक पोस्ट पर पुलिस की गहन निगरानी रहेगी।
रिपोर्टर आशीष कुमार