बाराबंकी न्यूज़: आज दिनांक 15 .5.2024 दोपहर बाद समय 3.10 बजे देवां कस्बा स्थित धारा तालाब के समीप निम्नलिखित अभियुक्तगणों को चार अदद जीवित कछुआ Indian Softshell Turtle (Nilssonia gangetica) Schedule 1 का शिकार/तस्करी करते हुए पकड़ा गया :-
1. शकील पुत्र स्वर्गीय सफीक निवासी मोo हुज्जाजी पूर्वी कस्बा थाना देवा
2. मुन्ना पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम बासुंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
3. दिलीप कुमार पुत्र सोहनलाल लोध निवासी ग्राम बासुंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
4. हरिश्चंद्र पुत्र भारत लोध निवासी ग्राम बासुंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
5. राकेश पुत्र बाबू कश्यप निवासी ग्राम बासुंडा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर
6. राम सिंह पुत्र सत्तू निवासी ग्राम गोदियानपुरवा मजरे सैखल जलालपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी।
उक्त प्रकरण में देवा रेंज के अंतर्गत रेंज केस संख्या 7/2024- 25 अंतर्गत वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50 एवं 51 अभियोग पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की गई तथा अभियुक्तियों को जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही दल: श्री सुनील कुमार चौहान श्री मनोज कुमार यादव श्री प्रशांत कुमार श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव व अन्य वनकर्मी ।
रिपोर्टर आशीष कुमार