Barabnki news: पत्रकार के साथ मारपीट पर मुकदमा दर्ज

 
निंदूरा (बाराबंकी) सरकारी पेड़ काटने की सूचना पर कवरेज करने गए पत्रकार से मार-पीट करने व जातिसूचक गालियां देने के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन ग्राम प्रधान व भाजपा नेता के खिलाफ एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। खुलेआम घूम रहे आरोपित दबंगों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश व्यक्त हैं। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के एक दैनिक समाचार पत्र में संवाद सूत्र हैं। शनिवार को उसे सूचना मिली कि घुंघटेर के सराय सहबाज में गांव किनारे लगे करीब एक दर्जन सरकारी पेड़ों को एक भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने काट लिए है। मौके पर पहुंचा तो जानकारी सही मिलने पर उसने खबर बनाएं जाने के लिए अपने मोबाईल फोन से फोटो व वीडियो बनाई तथा आस-पास मौजूद लोगों से मामले की जानकारी एकत्र कर अपनी डायरी में दर्ज कर लिया। आरोप है कि समाचार संकलन करके वह जैसे ही वहां से चले कि कुछ दूर पर रास्ते में भाजपा नेता राजन सिंह व ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह ने उसे रोक लिया। उसे जाति सूचक गालियां देते हुए पेड़ के खींचे गए फोटो व वीडियो डीलिट करने का दबाव बनाने लगे।फोटो न डीलिट करने पर उसकी पिटाई कर दी तथा मोबाइल फोन छीन लिया। लोगों को आता देख उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। घुंघटेर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि  भाजपा नेता राजन सिंह व ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह के खिलाफ एससी-एसटी व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी टाइम्स

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र