भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की ओर से जांच के बाद अविश्वास प्रस्ताव की बैठक के लिए दो अप्रैल की तारीख प्रस्तावित की गई थी।मंगलवार को ब्लॉक प्रांगण में अविश्वास प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई एडीएम व जॉइन मजिस्ट्रेट फतेहपुर की देखरेख में शुरू हुई। यहां कुल 114 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इनमें से 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में चर्चा के बाद मतदान कराया गया। जिसमें 87 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अग्रिम आदेशों तक मतगणना पर हाईकोर्ट की ओर से रोक लगी होने से मतगणना नही कराई गई। इस दौरान भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा।
वर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने नहीं डाला वोट
वर्तमान भाजपा ब्लॉक प्रमुख रामू गुप्ता ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद सदन की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। ना ही मतदान किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार पांडेय ,जॉइन मजिस्ट्रेट फतेहपुर आर जगत साईं, अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिंह, क्षेत्राधिकार फतेहपुर बीनू सिंह ,बीडीओ संतोष कुमार सिंह, देवा कोतवाल अनिल कुमार ,प्रभारी निरीक्षक कुर्सी जगदीश प्रसाद शुक्ला, बड्डूपुर प्रभारी ज्योति वर्मा, घुंघटेर प्रभारी मनोज कुमार व पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद रही
रिपोर्टर आशीष कुमार