Barabanki news: थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)

निंदूरा बाराबंकी। आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को बड्डूपुर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में कस्बा रीवा सीवा,बाबा त्यागी दास कुटी,संगम चौराहा, भगौली तीर्थ,डफरपुर,बड्डूपुर,खिझना आदि स्थान पर बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के द्वारा आगामी त्यौहार व चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया।  व धारा 144 का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान करें उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आए। इस मौके पर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप पांडे,उप निरीक्षक रामकुमार कटियार,अखिलानंद,संजीव कुमार,अजेंद्र सिंह,राम शंकर यादव,हेड कांस्टेबल सुनील चौधरी,कांस्टेबल अमरीश वर्मा,गणेश बाबू,पंकज सिंह,धर्म प्रकाश यादव,जसवीर सिंह,महिला कांस्टेबल महिमा पांडे,अनुराधा बाजपेई,लक्ष्मी,कंचन लता शामिल रहे।

रिपोर्टर अशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र