निंदूरा बाराबंकी। आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को बड्डूपुर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा के नेतृत्व में कस्बा रीवा सीवा,बाबा त्यागी दास कुटी,संगम चौराहा, भगौली तीर्थ,डफरपुर,बड्डूपुर,खिझना आदि स्थान पर बीएसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के द्वारा आगामी त्यौहार व चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों से कड़ाई से निपटने का संदेश दिया। व धारा 144 का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान करें उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में न आए। इस मौके पर थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप पांडे,उप निरीक्षक रामकुमार कटियार,अखिलानंद,संजीव कुमार,अजेंद्र सिंह,राम शंकर यादव,हेड कांस्टेबल सुनील चौधरी,कांस्टेबल अमरीश वर्मा,गणेश बाबू,पंकज सिंह,धर्म प्रकाश यादव,जसवीर सिंह,महिला कांस्टेबल महिमा पांडे,अनुराधा बाजपेई,लक्ष्मी,कंचन लता शामिल रहे।
रिपोर्टर अशीष कुमार