*सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल*
रिपोर्ट रोहित विश्वकर्मा
दरियाबाद
दरियाबाद/बाराबंकी,
शुक्रवार की देर शाम दरियाबाद स्टेशन से भिटरिया जा रहे बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर ले गए।
शुक्रवार की देर शाम दरियाबाद स्टेशन से भिटरिया जा रहे अमरेश यादव 24 वर्षीय पुत्र स्व उमेश यादव निवासी मिर्जापुर मजरे मुरारपुर व विनीत 24 वर्षीय पुत्र राजेंद्र निवासी जेठौती राजपूतान दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर गोकुला गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अमरेश और विनीत घायल हो गये।
घायल अमरेश और विनीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर ले गए जहा डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा था सुबह करीब तीन बजे हालत बिगड़ने पर अमरेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बाराबंकी पहुंचते ही युवक ने दमतोड़ दिया। ग्रामीणों की माने तो अमरेश ने शुक्रवार को नई बाइक खरीदी थीं।
नई बाइक खरीदने के उपलक्ष्य में वह अपने दो दोस्तो को पार्टी देने भिटरिया जा रहा था की रास्ते में एक पिकप चालक ने अमरेश से बात करने के लिए फोन मांगा फोन लेकर पिकप चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर भागने लगा तो अमरेश ने उसका पीछा किया। जिस पर पिकप चालक ने टक्कर मार दी। और और फरार हो गया। जिससे अमरेश वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अमरेश की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। इस खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।