(बाराबंकी टाइम्स अखबार)
(बाराबंकी) कोतवाली टिकैतनगर आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए टिकैतनगर कोतवाली पर एसडीएम आनंद कुमार तिवारी सिरौलीगौसपुर सीओ रामसनेहीघाट एसडीएम रामसनेहीघाट कोतवाल संजीत कुमार सोनकर की अध्यक्षता में एक शांति समिति क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाकर बैठक संपन्न कराई गई मीटिंग में सभी हिंदू मुस्लिम एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए जिसमें बताया गया कि शांति पूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाये और त्योहार मनाने की अपील किया गया बैठक के दौरान कोतवाल ने बताया कि होली का त्योहार हम सब का त्यौहार है इसको हम सभी लोग अच्छे से सही ढंग पूर्वक से संपन्न कारण और बताएं की होली के त्यौहार में नए तरीके से कुछ नहीं होगा और त्योहार में शराब पीकर वाहन न चलाएं और होली के दिन सभी लोग ज्यादा गहरे पानी तालाब एवं नहरों में न नहाये और सभी लोग अपने-अपने गांव में अच्छे से होली दहन का कार्यक्रम सहीपूर्ण ढंग से संपन्न कराये इस मौके पर मौजूद विवेक कुमार मिश्रा बलराम कुमार यादव प्रधान शूरवीर सिंह विनोद कुमार रावत राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ सभासद अजय चौधरी अंकुर यज्ञ सैनी पुलिस स्टाफ इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह एसआई संतोष कुमार राय उप निरीक्षक शिवानंद पटेल राजेश कुमार पांडे नरेंद्र कुमार यादव पवन कुमार यादव अभय कुमार यादव ओमप्रकाश विश्वकर्मा गर्जन सिंह मुंशी हिरदेश कुमार चौरसिया बरिंगबाग चौकी इंचार्ज कामेश राज सहित क्षेत्र के गण व्यक्ति एवं पुलिस स्टाफ मौके पर मौजूद रहा
रिपोर्ट रोहित विश्वकर्मा