बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)
निंदूरा (बाराबंकी)भिटहरा गांव में बदमाशों ने किसान परिवार को कमरे में बंद कर चार हजार नकदी और करीब डेढ़ कुंतल मेंथा ऑयल चोरी कर लिए। सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो कमरा बाहर से बंद मिला। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने कमरा खोला तो वारदात की जानकारी हुई।बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भिटहरा मजरे जगसेडा निवासी वीरेश कुमार के घर को रविवार रात चोरों ने निशाना बनाया। वीरेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। इसका एक दरवाजा आंगन की ओर खुलता है। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने पहले वीरेश व उनका परिवार जिस कमरे में सो रहा था, उसकी कुंडी बंद कर दी। फिर दूसरे कमरे का ताला तोड उसमे रखा डेढ़ कुंतल मेंथा ऑयल, नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए। थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर अशीष कुमार