बाराबंकी टाइम्स अखबार (बी बी टी न्यूज़ भारत)
बाराबंकी। थाना सुबेहा पुलिस टीम ने अभियुक्त.इमरान पुत्र लुकमान निवासी ग्राम रेहुरा थाना सुबेहा को भिटारी मोड़ थाना सुबेहा के पास से 12 किलो 400 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक बोलेरो UP 41 AQ 2188 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सुबेहा पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्टर अशीष कुमार