भरिगहना का मुख्य रास्ता खराब, ग्रामीण परेशान
लखनऊ। जी हां मैं लखनऊ के ब्लॉक व तहसील (BKT) बक्सी का तालाब गांव भरिगहना की बात कर रहा हूं जहां मुख्य रास्ता ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पिछले कई सालों से इस रास्ते को बनवाने की मांग ग्रामीण अरविंद,पुष्पाल,आशीष,मनीराम,मिश्री लाल,मोती लाल,छब्बन, मयाराम,राजकुमार आदि लोगों द्वारा की जा रही है, लेकिन आज तक रास्ता पक्का नहीं किया गया है। इस रास्ते पर बारिश होने पर जलभराव की समस्या रहती है। इस बारे में ग्राम प्रधान बिनीता सिंह व ग्राम विकास अधिकारी जी को बार-बार शिकायत की शिकायत के बावजूद भी इस रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा है। साथ ही जलभराव के चलते गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुुआ है। ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है। ग्रामीण अरविंद,पुष्पाल,आशीष,मनीराम,मिश्री लाल,मोती लाल,छब्बन, मयाराम,राजकुमार का आदि लोगों का कहना है कि इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी सरपंच भी ध्यान नहीं दे रही है। गांव के ही छोटे नेताओं की आपसी खींचतान के चलते रास्ता नहीं बन रहा है और ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि रास्ते का निर्माण कराया जाए।गांव के इस रास्ते का निर्माण कराने के लिए पंचायत विभाग को लिखा हुआ है। इस बारे में विधायक से भी कई बार मांग की जा चुकी है। प्रयास है कि रास्ते का निर्माण जल्द कराया जाए।
लखनऊ से आशीष कुमार की खास रिपोर्ट