पैसे के लेन-देन में दो पक्षों में मारपीट एक घायल



निंदूरा (बाराबंकी) कुर्सी थाना क्षेत्र के ओदार निवासी कल्लू सिंह पुत्र राजा बख्श सिंह निवासी हाता मजरे ओदार जोकि जमोलिया चौराहे पर स्थित बाड़े पर वह काम करता है। शनिवार को वह बाडा मालिक से पैसा लेने गया था। जिस पर वह गाली देने लगे जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी।जिससे पीड़ित के सर पर चोट लग गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत डायल 112 पर फोन किया।जिसपर पीआरवी 1730 मौके पर पहुँच कर घायल को उपचार हेतु सीएचसी घुघँटेर पहुँचाया।