लखनऊ 1 अक्टूबर 2021। विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से तथा केयर इंडिया के प्रयास से लखनऊ स्थित 25 लेबर अड्डों पर कोविड महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए जिसमे 4000 से अधिक मजदूरों ने टीकाकरण करवाया।
शिविर के दौरान केयर इंडिया से श्री रविंद्र कुमार लाल दास ने कहा कि सरकार द्वारा सघन रूप से कोविड महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं, आज लखनऊ के 25 लेबर अड्डों पर कैंप लगाए गए जिससे कि मजदूरों का काम का नुकसान ना हो और उनकak लेबर अड्डे पर ही टीकाकरण हो जाए। श्री दास ने बताया कि सभी अड्डों पर प्रातः 8:00 बजे से शिविर संचालित किए गए जिससे कि अधिक संख्या में श्रमिक साथी टीकाकरण का लाभ उठा पाए ।
इसी क्रम में विज्ञान फाउंडेशन से गुरु प्रसाद ने बताया कि लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज लेबर अड्डा, विकासनगर , चिनहट , सी ब्लॉक इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, गोयल चौराहा, विकास नगर, त्रिवेणी नगर, प्रीति नगर अन्ना मार्केट, मुलायम नगर, केसरी फाटक, आशियाना सेक्टर जी, तेलीबाग, सरोजिनी नगर, बारह बिरवा प्रथम, बारह बिरवा दितीय, तकरोही, दुबग्गा, बालागंज, पारा, ठाकुरगंज, नरही आदि लेबर अड्डों पर कैंप आयोजित किए गए।
इसी क्रम में बालागंज लेबर अड्डे से राजाराम ने बताया कि अड्डे पर खड़े होने वाले तमाम ऐसे श्रमिक साथी थे जो मजदूरी के चलते अभी तक अपना टीका नहीं लगवा पा रहे थे लेकिन यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है कि मजदूर वर्ग के लिए लेबर अड्डों पर कैंप आयोजित किए गए जो मजदूरों के लिए सुनहरा अवसर रहा।
त्रिवेणी नगर लेबर अड्डे के सक्रिय साथी रामनाथ मौर्य ने बताया की सभी लेबर अड्डों पर 2 लोगों को कैंप में सहयोग के लिए जिम्मेदारी दी गई थी संगठन के सभी साथियों ने प्रातः 7:00 बजे से लेबर अड्डों पर खड़े होकर श्रमिकों का टीकाकरण करवाने में अपना योगदान दिया ।
वही प्रीति नगर से सूरज ने बताया कि अलग-अलग लेबर अड्डों पर वॉलिंटियर के तौर पर संबंधित लेबर अड्डों से आनंद गुप्ता, भैया राम, सुरेश चंद, राजकुमार, प्रमोद कुमार, कामता प्रसाद, सुनील कुमार, रामजन्म भारती, संतोष यादव, रमेश कुमार, सूरज कुमार मोहम्मद नदीम, महफूज अली, दीनू साहू, हिंदी राम साहू, रामकिशोर, शिव साहू, संतु साहू, संदीप तिवारी, शंभू प्रसाद, चैतू राम, चैतराम साहू, पप्पू लाल, राजाराम, गोविंद , अमर सिंह, साहब सिंह, रामरक्षा यादव, अमित सिंह ,बृजेश कुमार, महेश कुमार ,अंजू पांडे, प्रियंका सिंह, शेरबहादुर, मयंक गुप्ता तथा गौरव गौतम , बृजेश आदि लोगों का सहयोग अड्डे पर सराहनीय रहा।
गुरुप्रसाद
6392800478