रिपोर्ट मनोज मिश्रा
पहला महमूदाबाद सीतापुर
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के गोड़ैचा व रामपुर मथुरा रोड पर हीरो और हांडा एजेंसी के पास सोमवार को एक नवजात शिशु मिला जिससे देख कर लोगो में हड़कंप मचा गया नवजात शिशु को किसी औरत ने सड़क के किनारे फेंक दिया सड़क के किनारे फेंके गए बच्चे को देख कर पास में कर रहे लोगों का दिल पसीज गया बच्चे की धड़कन चल रही थी बच्चा जीवित था पास में काम कर रहे लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले लगभग 3:00 बजे एक चार पहिया वाहन से औरत ने बच्चे को सड़क के किनारे फेंक कर वापस चार पहिया वाहन पर बैठ कर चली गई काम कर रहे लोगों ने बच्चे की हालत को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस ने बच्चे को लेकर तुरंत वंश पाली क्लीनिक गोड़ैचा में भर्ती कराया जिसमें मौके पर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के दीवान श्याम सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र विश्वकर्मा व एसआई समय सिंह ने नवजात शिशु का क्लीनिक में इलाज दे दौरान मौजूद रहे।