मनोज तिवारी के साथ रामगोपाल शर्मा की रिपोर्ट
कोतवाली तालगांव ग्रामसभा मदनापुर गढ़ी से अबावा चक मार्ग पर आदमी और औरत का शव मिला जिसमें औरत का सर कटा हुआ मिला।
औरत नग्न अवस्था में पड़ी मिली
कोतवाली तालगांव ग्रामसभा मदनापुर गढ़ी से अबावा चक मार्ग पर आदमी और औरत का शव मिला।
जिसमें औरत का सर कटा हुआ रखा है और औरत नग्न अवस्था में पड़ी मिली है ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सीतापुर र पी सिंह सहित क्षेत्र अधिकारी लहरपुर व थाना तालगांव की टीम जिसमे उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल मनोज तिवारी सहित सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव की जानकारी की लेकिन ग्रामीण पहचानने से इंकार किए शव का पंचनामा भर कर जिलामुख्यालय भेजा गया।