पर्यावरण संरक्षण हेतु पौध रोपित करना हम आप सभी की जिम्मेदारी बनती है इसीलिए वर्षागाठ (एनिवर्सरी) शादी समारोह मुंडन संस्कार वर्षगांठ एवं धार्मिक व राष्ट्रीय पर्वो पर एक पौध अवश्य रोहित करना चाहिए यह बातें जनपद बाराबंकी के सुप्रसिद्ध कथा व्यास सर्व श्री चंद्रशेखर यादव की धर्म पत्नी श्रीमती ममता यादव ने कहीं,उन्होंने अपनी शादी की तृतीय वर्षगांठ पर बाबा मस्तराम दास आश्रम पर पहुंच कर मां दुर्गा भगवती के दर्शन किये, एवं परम संन्त बाबा मस्तराम दास की समाधि स्थल पर परिक्रमा पूजन के साथ ही वृक्ष रोपित कर लोगों को यह संदेश देने का काम किया