डी. एस. डब्ल्यू. एस. संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने जाने अपने अधिकार

 डी. एस. डब्ल्यू. एस. संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने जाने अपने अधिकार

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहराइच जनपद के विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत सोहनी बलई गाँव के ग्राम सचिवालय व जनपद लखनऊ के काकोरी में जागरूकता व समूह चर्चा की गई  संस्था डी. एस. डब्ल्यू. एस. वर्तमान में स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम बहराइच व लखनऊ जनपद के विभिन्न समुदायों में कार्यरत है जिस सन्दर्भ में अनेक समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम व समुदाय स्तर की अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई संस्था समन्वयक राजेश कुमार द्वारा महिलओं के अधिकारों पर बात की गई समानता का अधिकार, समान काम समान वेतन, कार्य स्थल पर सुरक्षा का अधिकार, असहमति का अधिकार साथ ही मानव तस्करी पर चर्चा करते हुए कहा मानव तस्करी विश्व का दूसरे स्तर का सबसे अधिक लाभ वाला व्यापार है। यदि कोई व्यक्ति किसी को बहला


फुसला कर लालच देकर या जोर जबरदस्ती से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना और बंधक बनाकर रखना काम करवाना काम के बदले मजदूरी न देना मानव तस्करी की श्रेणी में आता है। इससे बचाव के लिए जरूरी है जब भी आप कहीं किसी के साथ जाएं तो ये जरूरी है की आप उस व्यक्ति और काम के विषय मे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें और अपने गाँव के मुख्य व प्रतिष्ठित व्यक्ति को अवश्य बता दें। साथ ही घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल विवाह पर प्रकाश डाला और अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्या लक्ष्मी मिश्रा द्वारा गांव की महिलाओं व बच्चों के अभिभावकों शपथ दिलाई गई की लड़का और लड़की में भेद भाव  न करेंगें, बच्चों से बाल मजदूरी नही करवाएंगे, लड़का हो या लड़की सभी को समान पोषण देंगें, लड़कियों को भी लड़कों के समान आगे बढ़ने का अवसर दिया जएगा। साथ ही इस अवसर पर अनेक महिलाओं ने अपनी समस्याओं को उठाया। इस मौके प्रथम संस्था से ब्लॉक समन्वयक शालिनी यादव जिला समन्वयक स्टार परियोजना मनोज कुमार, राजेश कुमार स्वरक्षा मानव तस्करी रोध कार्यक्रम समन्वयक,  ग्राम प्रधान पर गांव की अनेक महिलाएं व बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे।

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र