सीतापुर जिला मुख्यालय पहुंचकर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
लगभग डेढ़ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के आह्वान पर गुरुवार 7 जनवरी को लाखों की संख्या में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर जुलूस निकाला जिस को रोकने की हर प्रकार से सरकार ने कोशिश की। लेकिन लाखों की संख्या में मौजूद किसान जो ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक शामिल थे वह जिला मुख्यालय पहुंचे जिसमें भारी संख्या में सिख किसान मौजूद थे। पुलिस ने हर संभव रोकने की कोशिश की लेकिन किसानों ने सीतापुर पहुंचने में कामयाबी पाई। सीतापुर मिलिट्री ग्राउंड के पास किसानों को शहर के अंदर जाने से बैरिकेड के सहारे रोका गया। इस किसान आंदोलन की अगुवाई संगठन किसान मजदूर की संयोगिता रिचा सिंह ने की। किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद हमारी मांगे पूरी करो फसल हमारी रेट तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा आदि के जमकर नारे लगाए। किसानों ने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो 26 जनवरी को भी ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए
बीबीटी न्यूज़ के लिए गुरविंदर सिंह