बिना बरसात के आ गई बाढ़ नहीं होता समस्या का

 *बिना बरसात के आ गई बाढ़ नहीं होता समस्या का निदान*ब्लाक रामपुर मथुरा ग्राम सभा चांदपुर फरीदपुर के कस्बा चांदपुर में पानी की निकलने यह किल्लत है कि जैसे इस मौसम में कहीं से बाढ़ का या बरसात का सैलाब सा गया हो।जी हां हम बात कर रहे हैं चांदपुर बाजार जहां पर मेन रोड जो महमूदाबाद से चांदपुर और चांदपुर से ब्लाक रामपुर मथुरा को सीधा जोड़ती है।वहां पर गांव के नालियों का पानी इस तरह भरा है कि जैसे बाढ़ सी आ गई हो और वह पानी पूरी सड़क पर फैला हुआ है।


कोई भी उच्च अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहा यहां तक की इस रास्ते से ब्लॉक के वीडियो से लेकर प्रांतीय खंड विकास के अधिकारी भी गुजरते हैं।लेकिन किसी की नजर इस कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं पड़ती और तो और गांव वालों का कहना है कि यह कई सालों से ऐसे ही पड़ा है जब सब लोग मिलकर आवाज उठाते हैं तो कोई ना कोई एक-दो दिन के लिए रास्ता निकाल दिया जाता।आज वैसे का वैसा हो जाता है और हर रोज यहां पर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं उनको दिक्कत होती है यहां तक के किसी को अगर भगवान की पूजा अर्चना करनी हो तो उसको भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।गांव वासियों का कहना है कि अगर नालियों का पानी का बहाव सही से कर दिया जाए तो यह सड़क जो हर बार कट जाती है तो ऐसा नहीं होगा।पानी की सही से निकाल ना होने से पानी वही सड़क पर भर जाता है।गांव वालों का यह भी कहना है की अगर इन नालियों का पानी का निकास किसी बड़े नाले से संपर्क कर दिया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकता है।नहीं तो इस तरह की समस्या हमेशा राहगीरों और ग्राम वासियों को उठानी पड़ेगी।


 बीबीटी न्यूज़ के लिए रामगोपाल शर्मा की रिपोर्ट

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र