किसान चौपाल कार्यक्रम आज सबसे पहले आकड़िया (इटौंजा ) गांव में किया गया

 आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आदरणीय भैया श्री संजीव यादव जी की अगुवाई में किसान चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम को विधानसभा बीकेटी की ग्राम अकराड़िया, मुश्पीपरि, नरोसा, सरैंया, तरहिया, महिंगवा, जानकीपुरम, गोमतीनगर, चिनहट, मटियारी, अमानीगंज, आदि ग्राम सभाओं में जा कर चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक किया एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत कराया ।




किसान चौपाल कार्यक्रम आज सबसे पहले आकड़िया (इटौंजा ) गांव में किया गयाआज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय संजीव यादव जी विशेष अतिथि अजय रतन सिंह चौहान जीमंच का संचालन कर रहे हैं उमाकांत यादव जी  विमल जी अंकित जी , जे पी यादव और अन्य हमारे अतिथि गण और इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संजीव यादव जी ने बतायाभारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला किसान आज दर-दर भटक रहा है आज कई दिनों से दिल्ली के आसपास किसान धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिन सरकार को उनसे मिलने की फुर्सत ही नहीं है भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी किसानों के लिए बहुत कुछ करने का वादा करते हैं लेकिन उनके पास किसानों से मिलने का समय नहीं है आज का किसान बहुत ही परेशान है मौत को गले लगा रहा है और दर-दर भटक रहा है आज हम लोग किसानों के समर्थन में किसान चौपाल कार्यक्रम कर रहे हैं हम लोग किसानों के समर्थन में ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे जब तक सरकार किसानों की बात नहीं मान लेती है मैं भी एक किसान की पुत्र हूं किसानों का दर्द क्या होता है मुझे अच्छे से पता है