बाराबंकी: हर बच्चा सीख सकता है के मूल्य को आत्मसात करने के लक्ष्य को लेकर देवा ब्लाक के शिक्षक खुद को नयी नयी तकनीकों से परिचित करा रहे हैं । बेसिक शिक्षा विभाग कोरोना काल का सदुपयोग अपने शिक्षकों के कौशलों को बढ़ाने के लिए आनलाइन ट्रेनिंग करा रहा है । इसका शुभारम्भ 20 जुलाई से देवा ब्लाक में हो चुका है जहाँ 25 - 25 के बैच में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ शिक्षक बहुत रुचि से प्रेरणा माड्यूल्स आधारशिला, ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह के गुर सीख रहे हैं । समग्र शिक्षा अभियान एवं राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से ये ट्रेनिंग चलाई जा रही है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः काल एवं अपराहन में तीन तीन घंटो के बैच के रूप में चलाया जा रहा है । प्रशिक्षण को खं शि. अ आलोक कुमार सिह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक गण जयहिन्द वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, डा0 विनय कुशवाहा एवं सूर्या त्रिपाठी द्वारा मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से पूर्ण मनोयोग से किया जा रहा है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण में सीख रहे शिक्षण के गुर