जल जीवन मिशन कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 75 पेजयल योजनायें पूर्ण -अधिशासी अभियन्ता जल निगम

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन के लक्ष्य प्राप्त किये जाने हेतु जनपद बाराबंकी में ग्राम कार्य योजना एवं जनपद कार्य योजना बनाये जाने हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवशेष योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम अखिलानन्द उपाध्याय द्वारा बताया गया कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 81 नग ग्राम पाइप पेयजल योजनायें है, जिसमें 75 नग पाइप पेयजल योजनायें पूर्ण की जा चुकी है तथा अवशेष 6 पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पूर्ण ग्राम पाइप पयेजल योजनाओं में से 60 पाइप पेयजल योजनाओं के अनुरक्षण/संचालन का कार्य सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा एवं 15 नग पाइप पेयजल योजनाओं के अनुरक्षण/संचालन का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में संचालित पाइप पेयजल योजनाओं के द्वारा योजना से सम्बन्धित ग्रामों में लगभग 21 प्रतिशत आबादी को नल के जल से आच्छादित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत वर्तमान तक खण्ड द्वारा 37 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों/ग्राम सभा की सहमति प्राप्त कर 37 परियोजनाओं के रैट्रोफिटिंग के प्राक्कलन अनुमानित लागत रु0 1947.84 लाख तैयार किये जा चुके है, जिससे 18400 परिवारों को गृह जल संयोजन उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जिस पर शासन से स्वीकृत एवं धनावंटन प्राप्त होने पर रैट्रोफिटिंग के माध्यम से संचालित पेयजल योजनाओं में जिन परिवारों को पूर्व में गृह जल संयोजन नहीं प्रदान किया जा सका है को गृह जल संयोजन प्रदान करते हुए 55 प्रतिशत आच्छादित कर लिया जायेगा। बैठक का संचालन सहायक अभियन्ता मो0अयूब खान द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी के0के0सिंह, परियोजना निदेशक हरिचरन सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अखिलानन्द उपाध्याय, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील कुमार तिवारी, अपर जिलासूचनाधिकारी आरती वर्मा, जिला कृषि अधिकारी, संजीव कुमार, जल निगम से सहायक अभियन्ता मो0अयूब खान, मनोज कुमार, जे0एन0यादव0, आर0एस0यादव, एम0क्यू0हासमी, रोहित साहू, अरविन्द सिंह, आशीष, राकेश वर्मा, संजीव कुमार आदि सम्बन्धित मौजूद रहे।


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र