मिहीपुरवा (बहराइच) उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस अभियान के तहत कोरोनावायरस एवं मानव तस्करी के बचाव पर जागरूकता वाहन का शुभारंभ सस्त्र सीमा बल सलारपुर कंपनी कमांडर मदन लाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करितास इंडिया दिल्ली के सहयोग से संचालित मानव तस्करी रोध (स्वरक्षा) कार्यक्रम पिछले तीन साल से डिओसेसन सोशल वर्क सोसाइटी द्वारा शाखा मिहीपुरवा भारत- नेपाल सीमा क्षेत्र के गांव में कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस मनाया जाता है, इस वर्ष कोरोनावायरस जैसे भयंकर महामारी से बचाव पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका समापन 30 जुलाई को बलाई गांव सीमा क्षेत्र में किया जायेगा। आज सीमा क्षेत्र सलारपुर, मुर्तिहा, गुमना भारू, कौवा भारी, कांडा , चुरवा , ककरहा, ककरहा स्टेशन,
मिहीपुरवा, गांव में जाकर कोरनावायरस से बचाव जैसे अपने हाथों को साबुन से बार बार धोये, अपनी नाक आंख, मूंह को छूने से बचें,जो बीमार है उनके सम्पर्क से बचें, भीड़ से भरें स्थानों में व सामाजिक समारोहों से बचें,किसी भी वस्तु और सतह को छूने के बाद उसे निसकारमक व साफ करें।तेज बुखार, सुखी खांसी,सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत,शरीर दर्द होने पर तत्काल नजदीक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने पर जोर दिया गया।
यदि कोई व्यक्ति किसी भी बच्चे या महिला/ब्यकति को बहलाकर, फुसलाकर, प्रलोभन देकर,डरा धमकाकर पैसे की लालच देकर लें जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस 112, चाइल्ड लाइन1098, एस एस बी1903को तुरंत सूचना देना है, सरकारी योजनाओं जैसे मनरेगा, पेंशन,जन धन खाता, श्रमिक पंजिकरण, सामाजिक सुरक्षा (बीमा),पी एम किसान सम्मान निधि, बाल श्रमिक शिक्षा योजना,कन्या सुमंगला योजना पर हैंडबिल,आडियो गीत, एलाउंस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पंचदेव , सशस्त्र सीमा बल कमांडर मदन लाल चौधरी ने इस पुनीत कार्य को सराहना किया। और बताया कि संस्था हर मुश्किल में लोगों को साथ देती है, यह अभियान से लोगों में जागरूकता पैदा होगी।
D. S. W. S संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी रोध व कोरोना महामारी बचाव हेतु जागरूकता रथ रवाना किया गया।