सोमवार सुबह से बिजली विभाग घोर लापरवाही देखने को मिली आलम यह है कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पिछले चौदह घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। मोहमदपुर खाला सूरतगंज फीडर के गांवों में स्थिति तो और बदतर है ऐसा कोई गांव नहीं जहां विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
वर्षों से जर्जर हो चुके खंभों व अंतिम सांसे गिन रहे तारों पर हवा का हल्का झोंका भी भारी पड़ जा रहा है। सोमवार सुबह से ही बिजली विभाग की सारी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। हल्की फुल्की बूंदाबांदी से विजली विभाग की सारी ताकत स्वाहा हो गयी है। वहीं लगातार आपूर्ति बाधित रहने से लोग गर्मी से बिलबिलाने को मजबूर हैं। जिन समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा देते विभाग थक नहीं रहा था वो सारी समस्याएं हवाओं के झोके के साथ तार-तार हो चुकी है।बताते चलें सूरतंगज फीडर से मिलने वाली विजली करीब दर्जन भर से अधिक गांव अंधेरा में डूबा हुआ है यह समस्या एक दिन की नहीं है यह आए दिन की समस्या बनी रहती है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार कि क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अभी तक विभागीय कारवाही ना होने से नतीजा शून्य रहा।। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सीएम योगी आदित्यनाथ तक जाएंगे।।।
छीक आने से गुल हो जाती है ।सूरतगंज की लाइट