जिला सीतापुर के तहसील महमूदाबाद थाना थानगांव के अंतर्गत ग्राम सभा कोदौरा की ग्राम बिलहरी के रूपेंद्र सिंह पुत्र जयकरन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।
कल रात्रि 8:00 बजे के करीब रूपेंद्र सिंह पुत्र जयकरन जोकि अपने ससुराल जा रहा था जो रेउसा से तंबौर रोड पर बम्भनेवा गांव के पास अचानक किसी साधन से टकरा गया साधन का कोई पता नहीं है जबकि गांव वालों का कहना है की यह खुले हुए किसी जानवर से तेजी से टकराया है।
मौके पर ही रेउसा पुलिस पहुंची और उसे रेउसा के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ देर बाद डॉक्टर दिनेश वर्मा के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
अचानक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत