बड्डूपुर( बाराबंकी) तेज रफ्तार से जाते समय अनियंत्रित बाइक रोड के किनारे संकेत बोर्ड से जा टकराई बख्शी का तालाब लखनऊ ग्राम महमतपुर पोस्ट बख्शी का तालाब निवासी रामचंद्र यादव कुर्सी रोड महमूदाबाद की तरफ से लखनऊ की ओर जा रहे थे बड्डूपुर थाना क्षेत्र.धधरा भट्ठा के पास हुआ हादसा जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को सीएचसी केंद्र भेजा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया | वही पुलिस ने रामचंद्र यादव को फतेहपुर सीएचसी ले गई जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया जिला अस्पताल हालातों को देखते हुए मौके पर पहुंचे परिजनों ने जनपद लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल आईकॉन हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू कर दिया रामचंद्र यादव की हालत वहां भी नाजुक बताई जा रही
सड़क हादसे मे पत्नी की मौत पति की हालत नाजुक