बड्डूपुर (बाराबंकी) मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सक्त निर्देशों के बावजूद भी परिवाहन विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले से संचालित हो रही मौरंग लदी ओवर लोड गाड़ियां सिकायत के बाद भी इन पर नही होती कोई कार्यवाही वाहन स्वामियों के हौसले हैं। बुलन्द नही रहता इनकों शासन प्रशासन का डर
बड्डूपुर थाना क्षेत्र में आये दिन मौरंग लदी सैकड़ों ओवर लोड गाड़ियाँ खड़ी देखी जाती हैं। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कतुरी कला पेट्रोल पम्प बड्डूपुर पेट्रोल पम्प शासदा सहायक नहर बाबा कुटी पुल पर सैकड़ो ओवर लोड़ गाड़ियाँ खड़ी देखी जाती हैं। यही से इन गाड़ियों की बेची की जाती हैं। इन जनपदों को सफलाई होती हैं। गाड़ियाँ सीतापुर, गोड़ा, बहराइच, बाराबंकी को सप्लायर द्वारा बेची जाती हैँ। और राजस्व को जम कर चूना लगाया जाता हैं। इस संबंध में जब ए आर टी ओ बाराबंकी राहुल श्रीवास्तव से बात की गई तो अपना पल्ला झाड़ते हुये बताया कि अभी दिखवाते हैं। दो घंटे तक कोई भी विभाग का अधिकारी नही पहुँचा और मौरंग लदी गाड़ियाँ पुनः चली गयी इससे साफ जाहिर होता हैं। की यह सब विभाग की मिली भगत से ओवर लोड़ गाड़ियों का खेल चलता हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सक्त निर्देशों के बावजूद भी परिवाहन विभाग और पुलिस विभाग की मिली भगत से धड़ल्ले से संचालित हो रही मौरंग लदी गाड़ियां