तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम भीरिया के कोटेदार अमित कुमार महामारी के चलते मानक के हिसाब से राशन का वितरण कर रहे हैं अंतोदय कार्ड पर 35 किलो राशन तथा पात्र गृहस्थी 12 प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण नेपाल बृजेश कुमार के द्वारा वितरण करवा रहे हैं गांव वालों का कहना है यह हमारे कोटेदार राशन तथा तेल मिट्टी का इस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करा कर सेनीटाइज तथा साबुन पानी की व्यवस्था ही की गई है गांव वालों को कोटेदार अमित से किसी तरह की कोई भी शिकायत नहीं है राशन कोटेदार नेपाल के होते हुए ही राशन का वितरण किया जा रहा है नेपाल बृजेश कुमार
करोना काल महामारी में कोटेदार निभा रहे अपनी जिम्मेदारी