करोना काल महामारी में कोटेदार निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम भीरिया के कोटेदार अमित कुमार महामारी के चलते मानक के हिसाब से राशन का वितरण कर रहे हैं अंतोदय कार्ड पर 35 किलो राशन तथा पात्र गृहस्थी 12 प्रति यूनिट के हिसाब से राशन वितरण नेपाल बृजेश कुमार के द्वारा वितरण करवा रहे हैं गांव वालों का कहना है यह हमारे कोटेदार राशन तथा तेल मिट्टी का इस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करा कर सेनीटाइज तथा साबुन पानी की व्यवस्था ही की गई है गांव वालों को कोटेदार अमित से किसी तरह की कोई भी शिकायत नहीं है राशन कोटेदार नेपाल के   होते हुए ही राशन का वितरण किया जा रहा है नेपाल बृजेश कुमार


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन, सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट डंफर
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र