जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुंडिया पोस्ट लालभारी के अंतर्गत आज सुबह करीबन 11:00 बजे सहजराम चौहान पुत्र पंचराम चौहान के घर मैं इंडियन गैस सिलेंडर फटने से घर में रखी सारी सामान को काफी नुकसान पहुंची है और सहजराम चौहान के घर में कल बारात आनी थी उसी की तैयारी में लगे घर के सारे कामकाजी बरात के तैयारी कर रहे थे तभी अचानक करीबन 11 बजे सिलेंडर फटने की आवाज आई वहां पर आप अफरा-तफरी मच गया घर में रखें शादी की आवश्यक सामग्री दहेज आदि सब टूटकर तहस-नहस हो गई अच्छी खबर यह है कि सभी लोग बाल-बाल बच गए मकान खण्डहर में तब्दील हो गया
इंडियन गैस सिलेंडर फटने से हुआ नुकसान बाल बाल बचे लोग