बाराबंकी: तहसील फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंदना कला में स्थित ड्रेन में डूब कर एक मजदूर की मौत हो गई। घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस के मौके पर न पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश था।
नंदना कला निवासी राम सजीवन पुत्र श्री कृष्ण सोमवार की दोपहर अपने घर से खेत की तरफ गए थे। करीब 3 बजे उनके ड्रेन पुल के नीच पानी में डूब जाने का पता चला। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। ग्राम पंचायत प्रधान पति सूर्य प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों नें राम सजीवन के शव को पानी से बाहर निकाला। प्रधान पति सूर्य प्रकाश वर्मा नें पुलिस को सूचना दी परंतु कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई पुलिस या प्रशासन का कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने राम सजीवन के शव को पुल के ऊपर रख कर पुलिस प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया। राम सजीवन के तीन मासूम बच्चे हैं। जिनमें अभय 10 वर्ष, दिव्यांशी 8 वर्ष और अनिकेश 3 वर्ष का है। सजीवन की मौत से इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और परिवार से सामने दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। वहीं देर रात तक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और उनमें काफी आक्रोश था।