जनपद बाराबंकी के थाना फतेहपुर के अंतर्गत इसरोली चौकी पर बाबा विक्रम सिंह को संदीप सूटर ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी मामला ग्राम रीवा थाना बड्डूपुर का है जो बहुत दिन पहले रीवा चपरी काली मंदिर के जमीन पर पुजारी ने मसूर बो रखी थी की दबंगई के तौर पर शूटर संदीप सिंह ने उमस और उठा लाई थी जो गांव वाले और बाबा विक्रम सिंह ने इसका विरोध किया संदीप सूटर ने बाबा विक्रम सिंह को जान से मार देने की धमकी दी थी तभी डायल 112 पर कॉल करके बाबा ने पुलिस को खबर दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने मामला को वहीं पर शांत करवा दिया लेकिन धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ता गया कि आज खूनी रूप धारण कर लिया इसरोली चौकी पर लगभग 4:00 बजे संदीप सिंह शूटर ने बाबा विक्रम सिंह को सिर में गोली मारकर उसे हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया सूचना पाकर पहुंचे इसरोली चौकी इंचार्ज कामेश राज ने मैं थाना फतेहपुर को सूचना दी थाना फतेहपुर के पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच करके जांच पड़ताल कर रही है फतेहपुर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने तुरंत आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया और सभी को नाकाबंदी के लिए लड़ कर दिया गया
दिनदहाड़े संदीप सिंह शूटर ने बाबा विक्रम सिंह को मारी गोली