लाक डाउन व गर्मियों की छुट्टियों के दिनों मिडिल मील का राशन कोटेदारों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना था इसकी शुरुआत बुधवार को विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय काजी पुरवा से शुरु हो गई यहां 10 बच्चे को पहले दिन राशन वितरण किया गया जबकि कनवर्जन कास्ट के धनराशि अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी योजना के तहत एसडीएम से आच्छादित जिलों के 2197 प्राथमिक और 914 उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्ययनरत करीब 3:30 लाख बच्चों को 76 दिनों का राशन व कन्वर्जन कास्ट भेजा जाएगा
इसकी शुरुआत बुधवार से कर दी गई है अब हर बच्चे को राशन और अभिभावकों के खातों में कन्वर्जन कास्ट की धनराशि भेजी जाएगी काजी पुरवा विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र वर्मा व कोटेदार दिनेश कुमार ने बच्चों को राशन देकर शुरुआत किया
बच्चों को बांटा गया राशन