आज दिनांक 29/05/2020 को कन्ना पुर और विवेक पुर के बीच में नदी के किनारे खेत में किसी व्यक्ति के द्वारा एक गाय की हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि गाय फ़तहापुर के निवासी राजेश यादव S/O भगन्नते यादव की है जब शाम को उठे तो देखा की गाय गायब है तो उसे ढूंढते हुए खेत की तरफ पहुंचे तो देखा कि किसी ने गाय को काटकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और फिर मौके पर पुलिस पहुंची एमके सिंह एसआई और अन्य पुलिसकर्मियों के कहने पर गाय के ऊपर जेसीबी से मिट्टी डलवा दिया गया और इसके बाद जनता गाय को बाहर निकालने की बात कर रही है और उसे काटने वाले को सजा की मांग कर रही है गांव वालों ने बताया कि इससे पहले और कई ऐसे केस हो चुके हैं फिर एस आई एमके सिंह ने बताया कि हम शाम तक गाय काटने वाले के प्रति सबूत इकट्ठा करके उस पर कार्यवाही करेंगे
नहीं रुक रही गायों की हत्या