जिला बाराबंकी में करोना पॉजिटिव दो व्यक्ति पाया गया गुरुवार निंदूरा ब्लॉक देर रात मौलाबाद जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अमले हड़कंप मच गया फिर उसके बाद करीब 1:30 बजे सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और डीएम साहब स्वच्छता सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और संक्रमित के घर व आसपास की सीमा को सील कर के प्रशासन अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है और और दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए रिफर किया गया
मौलाबाद में दो व्यक्ति करोना पॉजिटिव मिलने पर मची हड़कंप