बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस को लेकर के मची हड़कंप महामारी को देखते हुए सभी के जमीन से पैर खिसक गई नोबल कोरोना वायरस जनपद बाराबंकी में एक ही दिन में 92 केस पॉजिटिव आने से बाराबंकी में दहशत बनी हुई है तहसील फतेहपुर में फतेहपुर के आसपास चार कोरोना केस पोस्टिव पाने से फतेहपुर को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए सील कर दिया गया है
चुन्नी पुत्र मोहम्मद अली, शोएब पुत्र अली इशान, समर सिंह पुत्र संजय ग्राम मोहल्ला बुधिया पुर निवासी का केस पॉजिटिव आने से फतेहपुर तहसील में सनसनी मची हुई है इन सभी लोगों को उपचार के लिए भेज दिया गया है और फतेहपुर को सैनिटाइजर से छिड़काव किया गया है
कोरोना की दहशत से फतेहपुर में मची सनसनी फतेहपुर को हॉटस्पॉट एरिया घोषित