निजी नर्सिंगहोम में इलाज करा रही गर्भवती समेत दो युवतियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी पैथालॉजी में सैंपलों की हुई जांच में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के बाद दोनों को आइसोलेशन एल-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों नर्सिंगहोमों को सील कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए चिकित्सा कर्मियों का सैंपल लेकर नर्सिंगहोम में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के मुहल्ला बक्शीपुरा की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एक अप्रैल को मुहल्ला रायपुरराजा स्थित केडिया नर्सिंगहोम डॉ. रीना केडिया से परामर्श लेने आई थी। डॉ. केडिया ने बताया कि ओपीडी का समय समाप्त हो गया था। चिकित्सा कर्मियों ने उसे कोरोना जांच के बाद सिजेरियन कराने का सुझाव दिया था। पैथ काइंड के लैब टैक्नीशियन ने घर जाकर उसका सैंपल भरा था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि तेजवापुर ब्लॉक के ग्राम केला की रहने वाली युवती का हादसे में पैर फ्रैक्चर हो गया था। उसे शायरा हॉस्पिटल ¨झगहाघाट में भर्ती कराया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पहला मामला है जब निजी नर्सिंगहोम में इलाज करा रहे दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ ने दोनों नर्सिंगहोमों का दौरा कर संपर्क में आए कर्मियों के सैंपल कराकर सभी को वहीं क्वारंटाइन कर दिया है।
जांच रिपोर्ट आने तक बंद रहेंगे नर्सिंगहोम: नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि दोनों नर्सिंगहोमों में संक्रमित के संपर्क में आए सभी चिकित्सा कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर नर्सिंगहोम को संचालन शुरू होगा।
गर्भस्थ शिशु की हालत गंभीर, कल होगा ऑपरेशन : जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.डीके सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला के गर्भस्थ शिशु की हालत गड़बड़ है। इसको देखते हुए बुधवार को उसे डेडिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। दोपहर के बाद गर्भवर्ती का सिजेरियन किया जाएगा।
संक्रमित क्षेत्र सील : डॉ. कुमार ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र ग्राम केला गांव व शहर के मुहल्ला बक्शीपुरा में संक्रमित के घर से 400 मीटर एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। सील कर सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
संसू, बहराइच : जिला महिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए दो कोरोना संदिग्ध मौका पाकर मंगलवार को दोपहर भाग निकले। इनमें से एक को घेर तो लिया गया, लेकिन एक घंटे तक वह सड़क पर हंगामा करता रहा। पुलिस पीछे-पीछे दौड़ लगाती रही। दो थानों की पुलिस पहुंचने पर उसे डिगिहा तिराहे से एंबुलेंस से लाकर क्वारंटाइन कराया गया।
जिला महिला अस्पताल में तीन दिन पहले दो लोगों में कोरोना के लक्षण दिखने पर पुलिस ने क्वारंटाइन कराया था। दोपहर करीब 11.30 चिकित्सकीय टीम सैंपल लेने के लिए जैसे ही क्वारंटाइन सेंटर में पहुंची। मौका पाकर दो लोग भाग निकले। इस दौरान सुरक्षा में बाहर बैठी पुलिस को भागने की भनक नहीं लगी। जब चिकित्सा कर्मी बाहर शोर मचाते निकले तब तक दोनों सड़क पार कर गए। इनमें से एक को पुलिस ने घेर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। संदिग्ध ने लोहे की रॉड लेकर पुलिस को खदेड़ लिया। इसके बाद खुद भागने लगा। इसकी सूचना कोतवाली नगर को दी । दो थानों की पुलिस ने डिगिहा तिराहे पर बैरियर लगाकर उसे रोक लिया। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर उसे समझाने में जुटी रही।
क्वारंटाइन सेंटर से दो लोग भागे थे। इनमें एक को पकड़कर क्वारंटाइन करा दिया गया हैं, दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है। दोनों का सैंपल सोमवार को भेजा गया है।
डॉ. डीके सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल
श्रवस्ती का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव
संसू, श्रवस्ती: भिनगा कोतवाली क्षेत्र के परसा डेहरिया गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। छह दिन पूर्व वह मुंबई से लौटा था। मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई है।
रोजगार के सिलसिले में मुंबई रह रहा भिनगा कोतवाली क्षेत्र के परसा डेहरिया गांव का युवक 30 मई को वापस लौटा था। प्राथमिक विद्यालय परसा डेहरिया में उसे क्वारंटाइन किया गया था। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि एक मई को युवक का सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित युवक को कोविड-19 अस्पताल बहराइच शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इनमें से एक वृद्ध की मौत हो चुकी है। एक युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। पांच युवक कोविड-19 अस्पताल बहराइच में भर्ती हैं।
वहीं दूसरी ओर डीएम यशु रुस्तगी व सीडीओ अवनीश राय ने पैदल चलकर भिनगा बाजार का जायजा लिया। जिन दुकानों पर शारीरिक दूरी के लिए दुकानों के बाहर गोला बना नहीं पाया। उन्होंने नाराजगी जताई। दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि रोस्टर के अनुसार ही दुकान खोली जाएं।
श्रवस्ती में पांच की रिपोर्ट आई निगेटिव, 23 का इंतजार
संसू, श्रवस्ती : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य महकमा परदेश से लौटने वाले संदिग्ध मरीजों का लगातार जांच करवा रहा है। मंगलवार को प्रतीक्षारत सैंपल में पांच रिपोर्ट निगेटिव आने से विभाग ने राहत की सांस ली। 23 रिपोर्ट आने का अभी इंतजार हो रहा है। सीएमओ डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि अब तक जिले से कुल 589 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 17 सैंपल भेजा गया है। सोमवार को भेजे गए 11 सैंपल में से पांच की रिपोर्ट आई है। यह निगेटिव है। छह पुरानी व 17 नई समेत कुल 23 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालने को कहा जा रहा है। परदेश से लौटने वाले लोग पूरे संयम से घर में 21 दिन एकांतवास करें। सबके सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
शहर के डिगिहा तिराहे पर संदिग्ध को घेरा बनाकर समझाते पुलिस कर्मी
बौंडी के केलागांव में कोरोना पॉजिटिव की सूचना के बाद बैरिके¨डग की व्यवस्था करते एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी