निशुल्क सरकारी सस्ते गले की दुकान में अंतोदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को एक साथ हो रहा गल्ला वितरण 

निशुल्क सरकारी सस्ते गले की दुकान में अंतोदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को एक साथ हो रहा गल्ला वितरण 


 बाराबंकी आज दिनांक 3/4/2020 को फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में अंतोदय कार्ड व पात्र गृहस्थी गला वितरण किया गया जो कि एक अंतोदय कार्ड पर कुल 35 किलो आनाज सरकार द्वारा निशुल्क वितरण कराया जा रहा है| इस करोना वायरस महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा 21 दिन के लाकडाउन  के चलते सरकार द्वारा निशुल्क अनाज सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में ग्रामीणों को गल्ला दिया जा रहा है |और गल्ला लेने के लिए ग्रामीण  1 मीटर दूर लाइन में खड़े होकर कोटेदार वा नोडल अधिकारी द्वारा गेहूं चावल निशुल्क वितरण किया जा रहा है और ग्रामीण लोगों को सलाह भी दी जा रही है कि आप लोग लाकडाउन के नियमों का पालन करें घर पर रहे हाथों को बार-बार धोयेे साफ सफाई से रहे ग्राम पंचायत गुग्गौर के कोटेदार प्रमोद कुमार यादव व ,नोडल अधिकारी  सुनीता सिंह  की मौजूदगी में वितरण हुआ= इसी क्रम में ग्राम पंचायत मौजमपुर दरियापुर में कोटेदार राम लखन यादव ने नोडल अधिकारी राम सुचित यादव  की मौजूदगी में लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए गला वितरण किया= ग्राम पंचायत मुनीमपुर बरतारा में कोटेदार रामसनेही यादव ने नोडल अधिकारी ज्ञानवती देवी  की  उपस्थिति में नियमों का पालन करते हुए अंतोदय कार्ड धारकों को  मनरेगा जॉब कार्ड  एवं श्रम विभाग से पंजीकृत  वाले राशन कार्ड धारकों को निशुल्क गला वितरण किया