सुरज यादव की रिपोर्ट बाराबंकी के बदोसराय चौराहे पर स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बाहर प्रशासन की लापरवाही के चलते बैंक के बाहर लोगों की लगी भीड़ पुलिस और प्रशासन की पोल खोल रही है जबकि बैंक स्टाफ के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे फिर भी ना तो लोगों के बीच सोशलडिस्टेंसिग का कोई पालन हो रहा है और न ही तो सेनीटाइजर वा हैंडवास की कोई व्यवस्था नही
लाकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां