जिस तरह सम्पूर्ण देश मे लाकडाउन का माहौल बना है। कोरोना के भय व सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए शुक्रवार को आँगन बाडी केंद्र पर तैनात महिलाओ ने गांव-गांव में जाकर दलिया का वितरण किया।फतेहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुग्गौर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में हर महीने बटने वाली दलिया इस महीने लाकडाउन की वजह से नही वितरित हो पाई थी। महिलाये व बच्चे कोरोना के डर से केंद्र पे दलिया लेने नही गए। आंगनवाड़ी केंद्र में तैनात- सुनीता सिंह. पुष्पा देवी .वीरू मिश्रा. ने- घर-घर जाकर दलिया बाटने का कार्य किया ।लॉकडाउन का पालन व शोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए सुनीता सिंह ने घर-घर जाकर दलिया का वितरण किया। इसी क्रम में ग्राम कतरा मऊ में -उर्मिला सिंह , सहायिका श्रीमती, कुर्सी क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर बरतरा में आंगनवाड़ी केंद्र में तैनात ज्ञानवती ने गांव में जाकर घर-घर दलिया बांटने का कार्य किया लाकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दलिया का वितरण किया गया।
कोरोना से जंग जीतने के लिए महिलाओं का पूर्ण योगदान। घर घर वितरण की गई दलिया