बाराबंकी तहसील फतेहपुर के शेखपुर मखदूम में 17/03/2020 को दिल्ली के लाजपत नगर से आए 7 लोगों को पहले 21 दिन के लिए घर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था उसके बाद आज 07/04/2020 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए मेयो हॉस्पिटल बाराबंकी भेजा
1. लतीफ पुत्र रफीक(49) 2.तौसीर पुत्र लतीफ (25) 3. कलीम पुत्र रफीक (28) 4.इरशाद पुत्र कमाल (28) 5.सैयदा बानो पत्नी लतीफ (45) 6.रुबीना खातून पत्नी कलीम (25) 6.रोहाना पुत्री कलीम (4) 7.नरगिस पुत्री अतीक (20) को जांच के लिए अजय कुमार अधीक्षक CHC फतेहपुर के साथ स्वास्थ्य विभाग टीम SI दिनेश यादव और सिपाही फरहान अहमद और आशा अंकिता वर्मा शेखपुर मखदूम के द्वारा भेजा गया
दिल्ली से आए लोगों को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेजा मेयो हॉस्पिटल बाराबंकी