बेलहरा बाराबंकी। कोरोना महामारी के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूरों को खाने पीने की कोई समस्या न हो इसी को लेकर नगर पंचायत बेलहरा में बुधवार को क़स्बा चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने स्वंम व जन सहयोग से जरूरतमंदों को राशन किट विरतण किया।जिसमें दो किलो चावल,दो किलो आटा, एक किलो दाल,200 ग्राम तेल, 500 ग्राम नमक व एक साबुन है। किट पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे।चौकी प्रभारी ने बताया कि जो लोग भोजन नही बना पा रहे है उनके लिये सुबह व शाम लंच पैकट वितरित किए जा रहे है।इस मौके पर पंकज जैन,पारस नाथ सिंह, उत्तम कुमार,राजेश मोर्य,मकबूल,आदि मौजूद रहे।वहीं क़स्बे में पुलिस लगातार गश्त कर रही है,सिपाही रविन्द्र यादव ने ध्वनि विस्तारक से मुनादी कर लोंगो को घर से बाहर न निकले की अपील की।उन्होंने कहा कि जो आवश्यक वस्तुओं एवम दवाओं की जो भी आवश्यकतायें है उनको निर्धारित समय की अवधि में दुकान पर जाकर मानकों के अनुरूप उचित दूरी बनाकर लें। जिन लोगों को घरों में कोरन्टाईन किया गया है वो लोग नियमों का पुर्णितया पालन करें।
बेलहरा बाराबंकी।कोरोना महामारी के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद व दिहाड़ी