बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के ग्राम निजामपुर मे रामदास पुत्र भीखा छप्पर के नीचे किराने की दुकान थी किसी अज्ञात कारणो से छप्पर मे आग लग नीचे 1 साईकिल,1बैट्री,2 पंखा,कपड़े,1 चारपाई,1 तखत , दवा स्पे मशीन, 200 फिट जीन पाईप,1 गुमटी और गुमटी के अन्दर लगभग 10 हजार रुपए का किराने का समान और लगभग 2हजार रुपए नगद आदि बहुत सारा समान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंची 112 पुलिस और साथ मे फायर ब्रिगेड कि गाडी तब आग पर पाया गया काबू
अज्ञात कारणो से लगी आग हजारो का समान जलकर हुआ राख