दिनांक 29/02/2020 से चल रहा , घूघतेर, क्षेत्र के बजगहनी (अइम्बा) में चल रही पांच दिवसीय कथा श्री राम कथामे कथा व्यास चंद्रशेखर यादव जी महाराज ने कथा के माध्यम से कहा कि श्री राम एवं माता सीता के द्वारा दिखाए गए सन्मार्ग पर लोगों को चलने की प्रेरणा दी कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र प्रत्येक युग में मानव के लिए अनुकूल है श्री राम कथा सुनने से ही नहीं बल्कि आत्मशक्ति करने की वस्तु है मनुष्य सुनने वाला सभी भाव बंधनों से तर जाता है कहा कि मानव को सदैव सहज रहने का व प्रतिकूल स्थितियों में आनंदित रहने का प्रयास करना चाहिए उन्होंने बनावटी पन से लोगों को दूर रहने की सीख दी ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए सत्यता त्याग दानवा सद्विचार जैसे गुणों का मानव में समावेश होना आवश्यक बताया है जब उपरोक्त गुण मानव में आ जाते हैं तो वह मनुष्य दूसरों के लिए आदर्श बन जाता है आगे उन्होंने अपनी कथा में बताएं कि श्री राम कथा सभी लोगों को दवा है जो जाएगा वही तर जाएगा हम सब अपने जीवन में श्रेष्ठ आश्रय करें इसके अलावा हमारा आचरण विचार व्यवहार भी शुद्ध होना चाहिए इस अवसर पर कथा के आयोजक शंकर दयाल यादव रजनीश प्रवेश महेश गुरु प्रसाद यादव अवधेश चंद्रपाल रामप्रकाश हंसराज यादव राम धार हनुमान प्रसाद दुर्गेश सुनील शिव सिंह छोटू आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए
पांच दिवसीय कथा श्री राम कथा व्यास चंद्रशेखर यादव जी महाराज