बाराबंकी के निंदूरा क्षेत्र मे आज दिन बृहस्पतिवार दिनाँक 19 मार्च 2020 को यशोराज न्यास के तत्वाधान में वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती माया आनन्द ने निन्दूरा व बेहटा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूकता बढ़ाने हेतुघरों में विटामिन सी युक्त संतरा निम्बू आदि फलों का हुआ वितरण | श्रीमती माया आनन्द ने घर मे ही उपलब्ध सामग्री जैसे कपूर लौंग गिलोय तुलसी आंवला आदि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं के प्रयोग पर बल दिया| इस अवसर पर यशोराज न्यास के स्वयंसेवको ने भी इस अभियान में सहयोग दिया।
घर मे उपलब्ध कपड़े से मास्क बनाने और स्वच्छता के लिए साबुन पानी से हाथ धोने पर बल दिया | उनके इस प्रशंसनीय कार्य की ग्राम वासियों ने सराहना की और उत्साह से सहभागिता दी।
कोरोना कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान में सहयोग