ब्लाक देवां की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील जनता कर्फ्यू का तहे दिल से जनता ने स्वागत किया जिस का नजारा मार्केट में सन्नाटा के तौर पर दिखा वहीं पुलिस प्रशासन आला अधिकारी की सतर्कता देखने को मिली चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे वही देवा शरीफ मजार के पास सफाई कर्मी मौजूद दिखे और लाउडस्पीकर के जरिए जनता को माननीय प्रधानमंत्री जी के जनता कर्फ्यू को बताते नजर आए
और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरा पर चिकित्सा प्रभारी व स्टाफ मौजूद अपनी ड्यूटी करते दिखे
ब्लाक देवां कि जनता ने माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील जनता कर्फ्यू का किया समर्थन