कल दिनाँक 02 मार्च 2020 को बाराबंकी टाइम्स राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र के प्रधान कार्यालय इसरौली फतेहपुर बाराबंकी पर हमारे बरिष्ठ पत्रकार श्री देवकली प्रसाद (D P Shukla ) को जिला मुख्यालय मान्यता प्राप्त प्रेस कार्ड प्राप्त होने के अवसर पर स्वागत समारोह की आयोजन किया गया बाराबंकी टाइम्स के सम्पादक श्री अवधेश कुमार सिंह उप सम्पादक श्री अरुण कुमार यादव दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार जैन ,ब्यूरो चीफ सावन कुमार सिंह,जिला क्राइम ब्यूरो अरविन्द कुमार मौर्या ,सरद कुमार यादव. अनिल कुमार,अनिकेत कुमार चन्द्र भाल,सूरज कुमार यादव आदि सभी पत्रकार उपस्थित रहे | और सभी ने श्री देवकली प्रसाद (D P Shukla ) को जिला मुख्यालय मान्यता प्राप्त प्रेस कार्ड प्राप्त होने की बधाई दी | बाराबंकी टाइम्स में कार्यरत श्रीमान देवकली प्रसाद जी की मेहनत अथक प्रयासों से आज मान्यता प्राप्त पत्रकार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है
जिसके लिए बाराबंकी टाइम्स के सभी पत्रकार बंधु श्रीमान देवकली प्रसाद जी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं