फतेहपुर के बाबा कुटी रोड सैलाखिया मोड़ के पास बाबा कुटी की तरफ से तेज रफ्तार टेंपो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर टैम्पो खेत मे पलट गया मोटरसाइकिल चालक नन्हाराम पुत्र सत्रोहन (50) ग्राम तकीनगर थाना फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गयी और टेंपो में बैठे हैं पप्पू यादव(38) पुत्र भगवान् दीन निवासी वतिया फतेहपुर 112 से फतेहपुर से लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और मौके पर पहुंची 108 ने घायलों को CHC फतेहपुर लाया गया चंपा देवी(70) पत्नी छोटेलाल निवासी पिपरौली गम्भीर रूप से घायल हो गयी
अनियंत्रित टेंपो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर दो की मौत अन्य घायल