निंदूरा संवाददाता (बाराबंकी) क्षेत्र के ग्राम बैसुव में
(युवा विकास समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश)
की तरफ से जनपद बाराबंकी के ग्राम बैसुवा मे जागरूकता अभियान चलाया गया |अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष ,प्रदीप सिंह चौहान साथ में उपस्थित .प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान प्रदेश सलाहकार . रामजी नंद प्रदेश उपाध्यक्ष,राम कैलाश रावत,जिला सचिव सीतापुर सिपाही सिंह ,जिला अध्यक्ष लखनऊ विमल राजवंशी, तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी साथ में उपस्थित ,राम कुमार रावत , गिरजा सिंह, बनवारी, सहित संस्था के कई सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे| संस्था के प्रदेश सचिव सर्वेश कुमार यादव ने कहा की युवाओं को जागरूकता अभियान से नई दिशा देना हमारा संकल्प हैं
ग्राम बैसुव में युवा विकास समाज सेवा जागरूकता अभियान चलाया गया