घर में घुसकर मारपीट, लूट और छेड़छाड़ का आरोप

संवादसूत्र, बाराबंकी : बंटवारे की रंजिश में एक पक्ष ने विपक्षी के घर में घुसकर मारपीट की। हमले में महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। हमलावर पक्ष जिलाधिकारी के चालक का परिवार है जबकि पीड़ित पक्ष का मुखिया एसडीएम सदर का वाहन चालक है। वारदात के बाद पीड़ित पक्ष डीएम आवास पहुंचा, लेकिन सुनवाई न होने पर कोतवाली आकर विपक्षियों के खिलाफ तहरीर दी है।


 


कोतवाली नगर के पूरेमोती निवासी भूपेंद्र सैनी एसडीएम सदर के चालक हैं। उनके बड़े भाई लवकेश सैनी डीएम की गाड़ी चलाते हैं। दोनों पक्षों के बीच बंटवारे की रंजिश चल रही है। भूपेंद्र की पत्नी अंजू सैनी का आरोप है कि रविवार शाम पड़ोस में रहने वाले लवकेश सैनी जितेंद्र, ज्ञानेंद्र, देवेंद्र, कुसुम, निधि, कल्यानी आदि के साथ उनके घर में घुस आए। लाठी-डंडा व लाइसेंसी बंदूक के साथ आए लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में मां सरोज सैनी, धीरज सैनी, महिमा सैनी, बलराम सैनी, बेटू सैनी और भूपेंद्र सैनी घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर घर से नकदी व जेवरात लूट ले गए और महिलाओं के साथ अभद्रता व्यवहार की। मारपीट के बाद घायल पक्ष डीएम आवास पहुंचा। वहां मुलाकात न होने पर कोतवाली पहुंचा और वहां पहुंचे एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय को मामले की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से बंटवारे का विवाद चल रहा है। तहरीर मिली है। घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


आवास विकास कालोनी में हुई मारपीट में जख्मी महिमा सैनी ’जागरण


बैटरा चोरी


 


हैदरगढ़ : कोतवाली अंतर्गत पेचरूआ निवासी राम तिलक अवस्थी के दरवाजे पर लगी सोलर लाइट का बैटरा बीती रात चोरी हो गया। गृहस्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी है।