बाराबंकी निंदूरा संवाददाता-अनिल कुमार
दो गाड़ियों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत मामला दरावा सैफन रेगुलेटर के पास का है जहां दो बाइक सवार आमने-सामने से टकरा गए मौके पर पहुंचे ग्रामीण व दरावा बी डी सी शिव शंकर सिंह ने घरवालों को फोन से सूचना किया घरवाले पहुंचकर जख्मी लोगो को हॉस्पिटल ले गए जख्मी लोग ग्राम समरदा व भूड के निवासी हैं 1बबलू पुत्र रामलाल 2,बलराम पुत्र सुरेश और चंदन पुत्र शिशु पाल जो की चंदन की हालत नाजुक बताई जा रही है चंदन को लखनऊ सुरक्षा अस्पताल ले जाया गया है जिसकी हालत काफी नाजुक है बाइक सवार लोग मंगलवार को बाजार से घर वापस आ रहे थे तभी रेगुलेटर के पास अचानक आमने-सामने भिड़ंत हो गई है
दो गाड़ियों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत मामला दरावा सैफन रेगुलेटर के पास